Tuesday, December 9, 2008

जब मै तुम्हारे साथ होता हूँ

जब मै लोगो के साथ होता हूँ
तब कही बन्द डिब्बे मे
मंजीरे शोर मचाते रहते है
और लोग कहते है
मै बहुत बोलता हूँ

जब मै तुम्हारे साथ होता हूँ
तब हवाओं मे भी
संगीत होता है
और तुम कहती हो
मै बहुत चुप रहता हूँ

No comments: