Tuesday, November 17, 2009

मेरे साहिब




ये चेहरा बन के दर्पण
हो तुझको अर्पण प्रियतम
मुझमे हो छाया तेरी
तेरा साया हो ये जीवन

मेरी सांस-सांस सुमिरे तुझे
मेरा रोम-रोम करे वंदन
हो नयन मेरे, आंसू तेरे
हर भाव हो तुझसा पावन

Thursday, November 12, 2009

झील



सुबह के ५ बजे है और हम है हॉस्टल-१३ के sky bridge पर... तापमान काफ़ी नीचे है और हम काफ़ी ऊपर।
दूर सामने के रोड की बत्तिया रौशनी कि सुंदर लड़ी बना रही है.... मेरे और उस रोड के बीच एक सुंदर झील भी है... जो हमारे फर्क को साफ़ कर देती है... एक ऐसा फर्क, जिसे मै कभी ख़त्म नही होने देना चाहता... ये फर्क है शोर और शान्ति के बीच का... ये फर्क है भागते मुसाफिर और मंजिल के बीच का... ये झील माया है... एक ऐसी माया जिसने आधी शताब्दी से ज्यादा इस फर्क की रक्षा की है... न जाने कितने विचार इस झील की सतह पर चमकते होंगे, न जाने कितने भाव इसके अंतस में उमड़ते होंगे और न जाने कितने सपने इसके ह्रदय में अपना आसरा पाते होंगे...
पहली बार ये खेल किसी अंधी दौड़ की तरह दीखता है... लगता है जाने कितनी बार अपने को साबित करने के अति-व्यर्थ प्रयत्न करने होंगे... तब मन कही भाग जाना चाहता है... और इसी झील के किनारे-किनारे चलकर माँ के आँचल में छुप जाता है... तब लगता है जो देखा वो न तो काफी था और न ही सच... और अचानक तुम्हारे कान में कोई कह जाता है कि तुम ईश्वर हो...
दो साल से धुंधलाए शब्द साफ़ होने लगते है.... और मेरी दृष्टि मुझे मेरे अस्तित्व कि खोज में कई कदम आगे बढ़ा देती है...क्योकि रास्ते में चलते चलते कही उसने पढ़ लिया था "ज्ञानं परमं ध्येयं"

Friday, August 14, 2009

Take a deep breath In and Relax....Let Go!



well... this is what i am feeling to do right now.After two days of suffering from Viral and studying like a maggu in my bed now i feel like relaxing a bit!
Relaxing? that you have been doing for past two days stupid, you would say and i would agree, it is true that my body was relaxing.
But lets slowly take our attention to my miserable mind which was suffering from a fatal why-why disease(as our dear anand ji names it!).And you know sometimes thinking about the mind using the same mind is very interesting.Seems like a dog is running all around a tree to catch his tail.
While thinking for hours i also think that thinking is meaningless and i should drop all thoughts and i should even drop this thought of not thinking anything.
And suddenly i realize surrendering is so simple and i am doing it thousand times a day.Oh buddy! its time to get enlightened now.

Well.. you must be thinking what keeps me thinking so long.
Guys.. its not different than what you think what everyone thinks and what we have been thinking for years. Plans and plans and plans we make to get recognition, to become famous and rich, to be respectable and beloved.Every time we think we follow concepts which we have built for ourselves over years and years.The same corrupted definition of success which keeps us bound.
Its so funny that keep on running after happiness and fun and it always ends with some or the other regret.No, i don't mean it is always so, but it is most of the times. What is that we are running after? We need to think right now.

So i stop thinking.Lets live life to its fullest.A life which is expression of love and joy.Lets dance and make others dance.Let me meet my god in me.
Take a deep breath In and Relax....Let Go!

Thursday, August 13, 2009

The Professor's Prophecy


We were 6 or may be 7. As we moved out of the IIT main gate we found arjun singh's big poster stuck on a hoarding just outside IIT.Written 'IIT Bombay welcomes our honorable Education Minister Mr. arjun Singh.' "They will soon be regretting" a voice containing suppressed anger struck our ears. "Why to involve politics in IIT" he continued.I turned back and saw professor PI Iyer's anxious face as though a caring father has seen his son drinking for the first time.I wondered whats the matter, our education minister had been invited for institutes's convocation ceremony, so what.How is it equivalent to involving IIT into politics?
Well, the very next day the convocation ceremony happened and the chief guest was honored with flowers, garlands and claps.
Not more than 2-3 months passed one fine morning we read about Arjun Singh's scheme of reservation in IIT.And then started scene. Every news channel was showing same or similar news. People on the roads were being interviewed.It became hottest news of the nation. And most comic scene could be seen inside the campus where two students were holding a banner in there hands written "1947 Lord Curzon, 2007 arjun Singh.Don't divide our country". Most interestingly one of the student was same who honored Mr. Arjun singh with garlands and flowers on convocation day.
It had to happen and we are suffering.He because of his degraded, politically oriented thinking harmed roots of one of the finest universities of the world.

Now I had all my answers. What Prof. Iyer could see that night was nothing less than indication of an storm coming.

Tuesday, June 2, 2009

समर्पण !

समर्पण !
वे कहते है कि समर्पण से तुम मुक्त होते हो। समर्पण से तुम अपनी क्षमताओं को असीमित कर लेते हो। और मेरे मन में ख्याल आता है कि बूँद से सागर हो जाना क्या सच में सम्भव है या बस किवदंती। शून्य से अनंत होने का भाव और दोनों का एक ही होना मुझे कोई मूर्त रूप तो नही दिखाता पर हाँ अमूर्त संभावनाओं को मेरे अन्दर जन्म अवश्य दे देता है। वो संभावनाए जिनके मै केवल सपने देख पाता हूँ। या कभी-कभी बंद आँखों के साथ छू भर लौट आता हूँ।

वे कहते है कि समर्पण का अर्थ है पूरी ज़िम्मेदारी लेना और जब मेरी ज़िम्मेदारी लेने की बारी आती है तो सारी ख़ुद धर लेते है। वे कहते है कि समर्पण से पीड़ा नही होती। फ़िर तुम्हे चाहने में दर्द क्यो होता है। फ़िर हंसते है और कहते है कि प्रेम के स्वभाव में है पीड़ा।
तुम्हारी मुस्कान कुटिल है। कभी-कभी सोचता हूँ कि तुम मेरे भोलेपन पर हंसते हो या अज्ञान पर। पर जब भी तुम हँसते हो मेरे दर्द गायब हो जाते है कुछ याद आता है और सबकुछ भूल जाता हूँ। फिर मै झूमने लगता हूँ।
मै उस पल वो पल हो जाता हूँ।


Monday, May 25, 2009

Till when will you wait?

Often when i hear about enlightenment or the ultimate freedom as the people describe it I get deep into my thoughts and analysis about this state. What is it actually? How can one get totally free? Is it also for me? can i possibly someday become enlightened?... and many more questions i keep on asking myself.
I remember a story when Guruji was telling about a soldier who got enlightened when a bullet hit him in his neck and he got enlightened and thus justifying that its takes more time to pluck a flower than to get enlightened.
It was a satsang evening in vishalakshi. I was sitting quitely near the east-facing door.People were singing and dancing all around . For the first time in satsang i was unable to enjoy as my mind was stuck with some tension. Something that i could not overcome even after trying hard. And even that time i asked myself the same question 'my life would never be free from these situations how can i experience the freedom ? '. After sitting there for about 20 minutes i decided to forget everything and join the dance group in left corner. I went there and joined hands with the circle.
I didn't realize that the place i was standing on was corner of the stair.As soon as i took my first step forward for dance i fell down and hurt my right leg badly. It was so much pain. A few people helped me in getting up and made me sit on some other place. It was hurting like anything.

But at the same moment a thought came in my mind 'this would continue happening till when are you going to wait?'. I got up to dance again. The army doctor who helped me previously told me to take rest and told him "nothing can prevent me from dancing today! not atleast this".
This incidence made me so clear about the relation of pain and suffering. I had a lot of pain but i didn't suffer. Guruji has his own ways to teach and he taught me.

Next morning when my mother came to meet me she couldn't take the way i was. My ankle had a swelling like anything. She applied some moov and told me it would take at least a week to recover. I didn't bother as nothing could bother me after the night's incidence. I went to vishalakshi for doing my kriya. There was a little pain while sitting in vajrasan but as i went on the pain was slowly vanishing. i had a good kriya. And when i opened my eyes to my surprize the swelling was gone. There was a very little pain left.
There were no limits to my happiness.

And from that day i had grown such a faith on my guru that he is there... always.

Jai Guru Dev!



Sunday, March 22, 2009

सच्चा वीर बना दे माँ..

अपने एक मित्र के द्वारा पता चला की कैम्पस में एक ऐसा भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे गरीब बच्चो के विकास केलिए कार्य किया जाता है... मुझे बताया गया कि वे बच्चे मुंबई के slums के है और यहाँ पर वे पढ़ने आते है... कार्यक्रम मुझेबड़ा ही रोचक प्रतीत हुआ और साथ ही साथ इस कार्यक्रम की महत्ता का अनुभव हुआ। किस्मत से मुझे ये सब रविवार कोही पता चला और ये कार्यक्रम भी रविवार को ही होता है। तो बस देर ही क्या थी, जैसे ही शाम हुई मै NCC मैदान कीतरफ़ निकल पड़ा। पहुचते ही देखता हूँ किकई सारे बच्चे और कुछ - मेरी उम्र के लोग लंगडी खेल रहे थे... मै वहीखड़ा होकर उन्हें देखने लगा। सब लोग एक गोले में खड़े थे; गोले में से एक खिलाडी को चुनकर लंगडा बनाया जाताऔरकिन्ही भी और दो को चुन लिया जाता. अब इन दो लोगो को बचना होता है और लंगडे को एक पैर सहारे दौड़कर ( उछल-उछलकर) उन्हें पकड़ना होता है। जब भी कोई नया खिलाडी गोले में आता तो वह चिल्लाकर बोलता " जय भवानीजय शिवाजी ".
यूं तो मै रोज़ ही जाने कितने खेल और खिलाडियों को देखता हूँ पर ये खेल कुछ अलग सा था। सच पूछो तो ये खिलाडीकुछ अलग से थे... मैंने शायद बहुत लंबे समय से किसी को इतनी जिंदादिली इतनी खुशी और उत्साह के साथ खेलते नहीदेखा था। उन बच्चो ने शायद पूरे वातावरण को आंदोलित कर दिया था। और इस अनजाने आन्दोलन में मेरा मन उत्सव मनरहा था। मै उनसे आँखे हटा ही नही पाया। बस एकटक उन्हें देखता रहा। इस खेल के बाद एक दूसरा खेल भी हुआ जिसमेदोनों टीमो के एक-एक लड़के को आकर दोनों टीमो के बीच रखे रुमाल को पाने की जद्दो-जहद करनी थी। खेल बदल गयापर मियाँ खिलाडी तो वही है॥ फ़िर से वही धामा-चौकडी, चिल्ला-चोट मन किया कि मै भी जाकर उनके खेल का हिस्साबन जाऊ.... नही अगर ऐसा हो गया तो maturity
की परिभाषा नही बदल जायेगी... सो मै नही गया...

पर हाँ इसके बाद भैय्या ने सबको बैठाकर एक छोटा गोला बनवाया मुझे दूर खड़ा देखकर उन्होंने मुझे भी साथ बैठने कान्योता दिया। मै इनकार कर सका। फिर उन्होंने सब बच्चो को कहानी सुनाई। जो सदा सच बोलने की शिक्षा देती थी...

अंत में भैया ने एक गीत सुनाया ( जो उनके पीछे-पीछे हम सब गा भी रहे थे )... गीतकुछ इस प्रकार था॥
" सच्चा वीर बना दे माँ..."

सचमुच इस घटना ने मुझे अन्दर तक छुआ और बहुत सारी चीजे सिखा दी... मुझे पता चला की बच्चे अपना जीवन कितनीखुशी कितने उत्साह के साथ जीते है...
और एहसास हुआ अपनी जिम्मेदारी का क्योकी ऐसे लाखो बच्चे अब भी ऐसे किसी कार्यक्रम का इंतज़ार कर रहे है.....

बर्तन खत्म होने का इंतज़ार

माँ जब बर्तन मान्झकर कमरे में आती तब मै अक्सर उनकी गीली साड़ी से लिपट जाया करता था। और वो प्यार से एकहाथ मेरे सर पर रख देती और दूसरे हाथ से मेरी पीठ सहलाया करती। कभी-कभी अगर थकी हो तो नीचे झुककर चूमभी लिया करती। फिर मै उन्हें अपने पास ही बैठा लेता। जैसे कि जाने कब से मन ही मन बर्तन खत्म होने का इंतज़ार कररहा हूँ। इस बात को तो मै भी नही समझ पाया कि मुझे उस इंतज़ार का बोध होता था या नही। पर हाँ इंतज़ार ज़रूर होताथा। ममता के आलिंगन का सुख कोई बता नही सकता केवल महसूस कर सकता है वो भी पूर्ण रूप से बचपन में जब घर, खिलौनों , ओटले, छत और घर के सामने पड़ी रेत में छुपे छोटे-छोटे सीपों में रमा बचपन माँ की सुबह से शुरू होकर माँ कीरात में ख़त्म होता है। दरअसल रात भी मेरे लिए हुआ करती थी माँ तो जागती थी यह देखने कि कही मै अपने ही गीले परतो नही सो रहा। या मुझे बुखार तो नही। या फिर ये देखने कि मैंने चादर ओढी है या नही। लेकिन सुबह माँ सबसे पहले उठजाती थी मुझे ये इसलिए पता है क्योकि माँ के अलावा मैंने घर के सब लोगो को कभी कभी नींद से उठते देखा है। माँको भी देखा है दोपहर की नींद से उठते जब किचन में बर्तन गिरने कि आवाज़ पर बिल्ली के दूध पी जाने के डर से वो चौककर उठा करती थी। माँ हर रोज़ सुबह झाडू लगाती थी और मुझे लगता था कि ये माँ का शौक है क्योकि हमारे कच्चे घरको धूल रहित कर पाना असंभव था। पर हाँ माँ ने अपनी कोशिश कभी छोडी और ही कभी अधिक एहसास होने दियाकि घर कच्चा है और पडौसी का घर हमसे बेहतर है। ग्रह-स्वामिनी अपने घर की भद्द देख ले यह उसे बर्दाश्त नही। वैसे घरभी कोई छोटा नही , २० लोगो का कुनबा था और इस घर के हर काम को बारीकी से पूरा करना मेरी माँ के जीवन काएकमात्र उद्देश्य।

माँ रोती भी थी। कई बार जब दादी उनपर चिल्लाती या ताई उनपर रौब जमाती या चाचा या घर का कोई भी सदस्य माँ कोदुत्कारने का जन्मसिद्ध अधिकार सब लेकर आए थे। कभी-कभी मेरे पिता का हाथ भी उठता था। तब माँ बहुत लड़ती थी , पिता के ऊपर बहुत चिल्लाती थी। रोती जाती चिल्लाती जाती। मै भी रोता था।

लेकिन अगले दिन फिर बर्तन मान्झकर कमरे में आती और मै रोज़ की तरह उनकी गीली साड़ी से लिपट जाया करता।
कभी-कभी अगर थकी हो तो नीचे झुककर चूम भी लिया करती फिर मै उन्हें अपने पास ही बैठा लेता जैसे कि जाने कब से मन ही मन बर्तन खत्म होने का इंतज़ार कर रहा हूँ

खांचे

जाने क्यो वो हर चीज़ जिसे मै आज तक सच समझता था धुंधलाई सी नज़र आ रही है... मेरी दुनिया तो यही थी न...फिर आज क्यो मुझे आकाश को देखने की ज़रूरत पड़ती है... क्यो आज वो दुनिया जिसे मै जीतने निकला था पाने काबिल नही रही... क्यो क्षितिज पर तनी सीमाए मुझे छोटी लगती है... दुनिया इतनी छोटी तो कभी नही थी...
फिर लगा शायद मेरा उत्तर सापेक्षता हो... मतलब कि everything is relative...
पहले कभी इस दुनिया से बड़ा कुछ देखा ही नही था... या यूँ कह लो कि पहले कभी इस दुनिया के छुटपन का ज्ञान नही था... सबकुछ कितने छोटे खांचो में समा जाने लायक...
भावनाओं के खांचे, प्रभावों के खांचे, अंहकार का खांचा ऐसे ही कुछ चंद गिनती के खांचे.. कुछ खांचो में निर्वात भी पलता था..शायद ये सबसे गहरे खांचे थे... मन एक खांचे से दूसरे खांचे में कूदता रहता है... और हम इसे जटिल जीवन कहते है... इन सभी खांचो में हम कही नही होते ... ऐ सांचे हमारी दुनिया होते है.... तो मतलब हम कभी अपने आप में होते ही नही है... शायद मै हूँ... इसका भान भी विरले होता है...
अतृप्त व्याकुल मन बस भटकता रहता है... खांचे बदलता रहता है... और हम इसे जटिल जीवन कहते है...
and then comes the famous phrase "happiness can only be pursued"...

पर वे कुछ खाली लम्हे जो हमें निर्वात के खांचे में ले जाते है सबसे खूबसूरत होते है... क्योकि तब अनजाने ही एहसास हो जाता है कि happiness need not be pursued its your self.... its the Dimension of your existence...
इन सारे खांचो में प्यार का कोई खांचा नही होता... क्योकि प्रेम से सबकुछ बना है.... हम हमारा मन और हाँ ये सरे खांचे भी प्रेम का रूप है... अच्छा या बुरा... beautiful or distorted... but it is love...

अपने अन्दर के एहसास का वो एक क्षण तुम्हे अनंत से मिलाता है.... और तब मन सच कि समाओ के परे कुछ खोजने लगता है....
और यही खोज हमें एहसास दिलाती है ........LIFE IS SO BEAUTIFUL...

Saturday, January 10, 2009

मै छोड चुका

मै छोड चुका
तो छोड चुका

प्रिये प्रेम के इस पथ पर
हमको चलना था साथ मगर
हो साथ तेरा हो साथ मेरा
ये राहे साथ नही देती

तन्हा राहो से दर्द भरा
संबंध निभाने से अच्छा

मै तोड चुका
तो तोड चुका

जैसे-जैसे सांसे घटती
ये राहे बंटती जाती है
नाकाम मेरी नज़रे होती
दूरी यूं बढती जाती है

अब किसे याद कि
कभी तुम्हारा
हाथ भी थामा था हमने

वादो के शव पर आस बहा
मुंह मोड चुका
तो मोड चुका